Journalist Murder Case: महाराष्ट्र में पत्रकार की हत्या की जांच करेगी एसआईटी, SUV चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कहा जा रहा है कि पत्रकार शशिकांत वारिसे रत्नागिरि में ही प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी बारसू रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के विरोध में लेख लिख रहे थे जबकि उन्हें अपने वाहन से टक्कर मारने वाला पंढरीनाथ रत्नागिरि में उक्त रिफाइनरी लगाये जाने का समर्थक था।

मुंबई, राज्य ब्यूरो। महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकार शशिकांत वारिसे की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की है। जबकि कांग्रेस इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग कर रही है। यह आदेश उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।
विगत सोमवार को 46 वर्षीय वारिसे की मोटरसाइकिल को एक एसयूवी से टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटा गया था। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अगले ही दिन उनकी मौत हो गई थी।
SUV चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
टक्कर मारने वाले एसयूवी चालक पंढरीनाथ अंबेरकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अब यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी लेने लगा है।
कहा जा रहा है कि शशिकांत वारिसे रत्नागिरि में ही प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी बारसू रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के विरोध में लेख लिख रहे थे, जबकि उन्हें अपने वाहन से टक्कर मारने वाला पंढरीनाथ रत्नागिरि में उक्त रिफाइनरी लगाये जाने का समर्थक था।
पत्रकारों ने किया था विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इस मामले से देवेंद्र फडणवीस को भी जोड़ते हुए कहा है कि फडणवीस ने एक बार बयान दिया था कि बारसू में रिफाइनरी को लगने से कोई रोक नहीं सकता। इसलिए इस मामले की जांच हाई कोर्ट के किसी वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। पत्रकार संगठनों ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।